झाँसी रेल मंडल से पौने दो लाख कामगारों को पहुँचाया गया उनके गंतव्य स्थल

30

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। झाँसी रेल मंडल से पौने दो लाख कामगारों को विशेष ट्रेनों से उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

Sandeep Mathur, DRM Jhansi | The Reports Today
Sandeep Mathur, DRM Jhansi

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के अनुसार टर्मिनेटिंग गाड़ियाँ, मंडल के स्टेशनों पर ठहराव वाली तथा गुजरने वाली ट्रेनों द्वारा 90 हजार से अधिक व्यक्तियों की घर वापसी करायी गयी है। मंडल से चलाई गयी गाड़ियों में झाँसी व् ललितपुर स्टेशन से 61 गाड़ियाँ को गोरखपुर, वाराणसी , दींन दयाल उपाध्याय जंक्शन, छपरा, देवरिया तथा बरौनी के लिए चलाया गया। इनसे 83696 श्रमिकों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुचाया गया।

झाँसी मंडल खानपान अनुभाग द्वारा 5 मई से 3 जून तक प्रवासी यात्रियों व श्रमिकों को 173356 बिस्कुट के पैकेट, 136188 नमकीन के पैकेट, 4100 पूडी-भाजी पैकेट, 515 दर्जन केले वितरित किये गए I जबकि आईआरसीटीसी द्वारा 5 मई से 3 जून तक 415721 भोजन और पानी की बोतलें 377 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में प्रदान किया गया।

4 गर्भवती महिला यात्रियों का रेलवे द्वारा सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। तथा एक विशेष परिस्थिति में सूचना प्राप्त होने पर श्रमिक स्पेशल गाडी में एक 1.5 वर्षीय बच्ची को दूध , डायपर तथा चॅाकलेट भी उपलब्ध करायी गयी।

श्रमिकों / प्रवासी यात्रियों को खान-पान सामग्री के अतिरिक्त रेलवे स्टाफ और स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्टेशन के नलों से पीने का पानी यात्रियों के पास उपलब्ध कंटेनर में भर दिया जाए ।

मंडल से इस दौरान लगभग 700 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का गुजरना हुआ जिसमें झाँसी मंडल के सभी कर्मचारियों जैसे वाणिज्य विभाग – मंडल नियंत्रक, कैटरिंग निरीक्षक, टिकट जांच कर्मी, रेल सुरक्षा बल, लोको पायलट, गार्ड, आदि ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के साथ इस विपदा काल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

Click