झांसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन बनेंगे ग्रीन स्टेशन

26

भारतीय उद्योग परिसंघ से रेलवे का हुआ करार

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। झाँसी मंडल के दो प्रमुख स्टेशनों झाँसी एवं ग्वालियर स्टेशन का नामांकन ग्रीन स्टेशन हेतु किया गया है।

भारतीय रेलवे और स्टेशनों में हरित पहल की तहत CII (भारतीय उद्योग परिसंघ) द्वारा ग्रीन स्टेशन का चयन किया जा रहा है।

भारतीय रेल में हरित पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल एवं भारतीय उद्योग परिसंघ के मध्य एक MOU हुआ है।

उक्त MOU के अंतर्गत ग्रीन इंडिया योजना के तहत भारतीय रेल के स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन / हरित स्टेशन प्रमाणन हेतु निम्न मानदंड तय किये गए हैं –
– स्टेशन पर पर्याप्त यात्री सुविधाओं, जैसे की प्रॉपर वेंटिलेशन, स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं के दिव्यांग जनों द्वारा उपयोग हेतु अनुकूल डिजाईन, कूड़ा प्रबंधन प्रणाली, ऊर्जा बचत हेतु डे-लाइट मैनेजमेंट, पैदल यात्रियों एवं गाड़ियों के आवागमन हेतु बेहतर प्रबंधन, परिसर में पार्क, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, स्मार्ट स्टेशन, निर्माण व् नवीनीकरण हेतु पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का अधिकतम प्रयोग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल तथा ऊर्जा दक्षता के अतिरिक्त हरित पहल आदि शामिल है। इन सुविधाओं सहित स्टेशन अनुरक्षण कार्य में वार्षिक बचत भी उक्त चयन हेतु एक अनिवार्य मानदंड है।

Click