रायबरेली
वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर कोरोना महामारी के फलस्वरूप उत्तपन्न संकट की इस घड़ी मे जरूरतमंद, गरीबो, मजदूरों एवं समाज मे अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति तक भोजन पहुचाने के उद्देश्य से जनपद न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूप कुमार गोयल के तत्वाधान मे अन्य न्यायिक अधिकारियो द्वारा लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित सर्वोदय नगर रायबरेली के आसपास स्थित झुगियो मे रह रहे लगभग 300 लोगो को लंच पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायधीश ने कहा कि इस विप्पति की घड़ी मे समाज मे रह रहे हर व्यक्ति तक भोजन की पहुँच हो कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद, गरीबो, मजदूरों को आज लंच पैकेट वितरित किये गए है। अपर जनपद न्यायधीश श्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर लॉकडाउन के नियमो का अनुपालन करते हुए इस कोरोना रुपी महामारी से जीतना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि प्रधिकरण कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों एवं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को दो समय का भोजन देने हेतु लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ध्रुवेश सिंह यादव व लंच पैकेट वितरण मे मुख्य रूप से श्री बृजेंद्र अवस्थी एवं प्रधिकरण के सभी कर्मचारी की उपस्थिति रही।
अनुज मौर्य रिपोर्ट