*प्रतापगढ़ ब्रेकिंग*
*एक चिकित्सक के सहारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के मरीजों की जिंदगी प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में होती है लगभग 400 से 500 मरीजों की ओपीडी*
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता का खस्ताहाल बदहाल सूरत की बीडिओ फोटो दे रही है गवाही*
*एक डॉक्टर के सहारे मांधाता क्षेत्र के मरीजों का भविष्य*
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में शौचालय में लगा है ताला इसके अलावा परिसर में बने शौचालय की हो गई है दुर्दशा अस्पताल में महिला कर्मचारियों एवं पुरुषों को नहीं है शौचालय की व्यवस्था*
*झूठी राजनीति मे माहिर है ब्लॉक मांधाता क्षेत्र के कुछ तथाकथित नेता*
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं का टोटा क्षेत्र की बहन बेटियां माताएं बहनों को आना पड़ता है इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता*
*हॉस्पिटल में मौजूद हैं कई महिला कर्मचारी एवं पुरुष कर्मचारी यह है प्रतापगढ़ जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता*
*अभी कल ही लगा था स्वास्थ्य मेला इसमें विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल कार्यक्रम के थे मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन सिंह विक्रांत सिंह के अलावा और नेता रहे मौजूद*
*स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर यस प्रतापगढ़ भी स्वास्थ्य मेले में आकर के खंगाले थे हकीकत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह पटेल भी थे मौजूद इसके अलावा जनपद के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा लगाई गई थी स्वास्थ्य मेले में प्रदर्शनी क्षेत्रवासियों को दी जा रही थी जानकारियां*
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता में शौचालय की व्यवस्था के बाबत जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नॉट रिचेबल बता रहा था*
*वैसे भी मांधाता क्षेत्र में नेताओं की कमी नहीं लेकिन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं*
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़
झूठे वादे और छपास तक सीमित है मांधाता की क्षेत्र में राजनीति
Click