टीबी मुक्त बनाने के लिए कराया गया कैंप का आयोजन

34

आज दिनांक 20.06.2022 को प्राथमिक विद्यालय पूरे पितई सदर प्रतापगढ़ में एक टीबी स्वास्थ्य कैंप एवं जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें जिसमें क्षय रोग से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य कैंप में आए हुए मरीजों को जिनको 2 सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार,वजन कम होना,भूख ना लगना,सीने में दर्द एवं बलगम में खून आना। आदि लक्षण हो तो उन्हें जांच के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर एस एम (एल.टी.) द्वारा बलगम की जांच कराने के लिए कहा गया टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु 10 व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें स्पुटम कप दिया गया टीबी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम जनमानस को सरकार द्वारा मिलने वाली टीबी की समस्त जांच एवं उपचार निशुल्क है एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच एवं इलाज की सुविधा है और टीबी के उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों को निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत रुपए 500 प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी जाती है। टीबी के मरीजों को टीबी की दवा पूर्ण करने की सलाह दी गई।अगर मरीज इलाज पूरा नहीं करता है तो उसे ड्रग रजिस्टेंस टीबी (एमडीआर) भी हो सकती है । जिससे उनका इलाज लंबा और कठिन हो जाता है उक्त बातें डॉक्टर सी.पी.शर्मा जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताई गई टीबी स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता कैंप में डॉक्टर लवकुश सरोज, श्री रुपेश कुमार गुप्ता एसटीएस श्री आदिल रशीद अंसारी एसटीएलएस, अजीत सिंह टीबी एचवी, रामेंद्र तिवारी पीपीएम समन्वयक ,श्रीमती सीमा से प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा देवी पूर्व प्रधान श्रीमती रमा देवी एएनएम श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव सीएचओ एवं संबंधित क्षेत्र की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। सरकार एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार 17 ब्लॉक में टीबी के समस्त कर्मचारी अपने जान की बाजी लगाकर कार्य को शत प्रतिशत करने के लिए परस्पर प्रयास कर रहे हैं। जिसका परिणाम भी सकारात्मक है। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click