ट्रक-बाइक भिड़ंत में चाचा-भतीजा ज़ख्मी

21

रायबरेली। क्षेत्र के महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर रीवां गांव स्थित बाजपेई ढाबा के पास ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर मे बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची शिवगढ़ थाना क्षेत्र की गुमांवा चौकी पुलिस द्वारा ट्रक के नीचे गंभीर हालत में फंसे चाचा-भतीजे को ट्रक के नीचे से निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चाचा भतीजे के पैर में गंभीर मल्टीपल इंजरी को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गुरुवार की देर शाम क्षेत्र के बंसकटा मामा के यहां से वापस बाइक से जनपद बाराबंकी के पोखरा, बस्ती गंज वापस जा रहे बाइक सवार चाचा अखिलेश रावत पुत्र राम नरेश रावत उम्र लगभग 23 वर्ष व भतीजा जसकरण पिता बृजमोहन उम्र लगभग 21 वर्ष रास्ते में रीवा स्थित बाजपेई ढाबा के पास ट्रक से टकरा कर बाइक समेत ट्रक में जाकर फंस गए। जिसमें दोनों बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची शिवगढ़ थाना क्षेत्र की गुमांवा चौकी पुलिस द्वारा ट्रक में फंसे दोनों चाचा-भतीजे को ट्रक से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएससी महाराजगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ अनिल भारद्वाज ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डॉ अनिल भारद्वाज ने बताया कि दोनों के पैर में मल्टीपल इंजरी होने व अत्यधिक रक्तस्राव होने की वजह से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click