ट्रांसफार्मर के सपोर्टर से चिपक कर भैंस की मौत

27

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। भैंस के बिजली ट्रांसफार्मर के सपोर्टर से चिपक जाने से उसकी मौत हो गई। भैंसपालक ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही करार देते हुए, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने, भैंस का पोस्टमार्टम कराकर मुआवजे की मांग की है।निकटवर्ती ग्राम रिछा के भगवानदीन पुत्र छेदीराम लोधी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी भैंस शुक्रवार को शाम को खेत से वापस घर आ रही थी। रास्ते में खुले में रखे ट्रांसफार्मर के सपोर्टर बिजली के तारों से छू गया जिससे प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में भैंस आ गई। करंट से चिपक कर भैंस की तडप तड़पकर मौके पर मौत हो गई।पशुपालक भगवानदीन के अनुसार बिजली के तारों के सपोर्टर से छूने की सूचना ग्राम प्रधान गुलाब सिंह के माध्यम बिजली विभाग के जेई को कई बार शिकायत की गई थी लेकिन जेई द्वारा शिकायत की अनदेखी के कारण दुर्घटना घट गई और गाभिन भैंस की मौके पर करंट से तडपकर मौत हो गई।भगवानदीन ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर भैंस का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Click