डायट चरखारी में आयोजित शिक्षको की दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का हुआ समापन

27

महोबा , डायट संस्थान चरखारी द्वारा आयोजित कला संस्कृति एवं नवाचार महोसव का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी महोत्सव के दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत द्वारा कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। दो दिवसीय कला संस्कृति एवं नवाचार महोसव, प्रदर्शनी का आयोजन डायट प्राचार्य संतोष कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें माध्यमिक विद्यालय एवं परिषदीय विद्यालयों के 55 शिक्षको ने प्रतिभाग किया और 370 प्रशिक्षुओं ने अपनी कला कृति,क्राफ्ट,म्यूरल्स, टीएलएम,मूर्ति,क्लेमाॅडलिंग, कोलाज,स्टोनआर्ट आदि के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपनी अपनी कला कृतियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय सिंह,एकेडमी डायरेक्टर कुलदीप भटनाकर,दिनेश गुन्नी घोष,तथा कार्यक्रम संयोजक डायट प्रवक्ता जयराम कुटार एवं सह संयोजक डायट प्रवक्ता मनीष केसरवानी, दिव्या श्रीवास्तव,आशुतोष कुमार एवं कामेश्वर प्रसाद, प्रशान्त कुमार सक्सेना,चोखेलाल, शशिलता, प्रतिज्ञा त्रिवेदी,प्रार्थना गुप्ता,देवेश खरे,सहित प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रतिभा की एवं भारी संख्या में प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click