डायट-रायबरेली द्वारा प्रशिक्षुओं को दिया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण

36

रायबरेली

कोविड-19 की इस महामारी में जहाँ सारा तंत्र एक जगह रुक से गया है वहीं प्रत्येक स्तर पर छात्रों का शिक्षण भी प्रभावित हो रहा था,इस दृष्टि से शासन की मंशा के अनुरूप पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के उद्देश्य से डायट/रायबरेली के समस्त प्रवक्ताओं द्वारा ऑनलाइन ही समय-सारिणी का निर्धारण कर 2108 के चतुर्थ और 2019 क द्वितीय सेमेस्टर का शिक्षण प्रारंभ किया जा चुका है।प्रत्येक विषय के शिक्षण से संबंधित वीडियो प्रत्येक दिन छात्रों के whtsup समूह के साथ-साथ डायट के फेसबुक और you tube चैनल पर भी अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है।प्रत्येक दिन के शिक्षण की रिपोर्ट निदेशक-एस.सी.ई.आर.टी.-लखनऊ को भेज दी जाती है।

ऑनलाइन शिक्षण की प्रक्रिया डायट प्राचार्य के निर्देश में प्रवक्ता डॉ अनिता,पंकज सिंह,अभिवेक श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र सिंह,भूपेंद्र सिंह,माधवी पांडेय,सुमन यादव,के.पी.सिंह,मनोज कुमार,प्रीति सिंह और अर्चना यादव द्वारा की जा रही है।

डायट-रायबरेली के प्रशिक्षुओं द्वारा भी की जा रही है जन-जागरूकता

डायट के प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 की इस महामारी से बचने के लिए जन-जागरूकता हेतु डी.एल.एड. डायट-रायबरेली के प्रशिक्षुओं द्वारा पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से अधिक से जन-समुदाय को जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में प्रशिक्षु प्रशस्ति पांडेय द्वारा पोस्टर का निर्माण कर इस महामारी से सुरक्षा के तरीके चित्रित कर संदेश देने का प्रयास किया गया है।प्रत्येक व्यक्ति द्वारा योग को अपनाकर अपने शारीरिक सुरक्षा तंत्र को अधिक विकसित करने के लिए पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
प्रशिक्षु स्वामीनारायण,भुवनेश्वर,सिद्धार्थ,अतुल तिवारी,,उत्कर्ष शर्मा,अरुणेंद्र सिंह,नीलेशश्रीवास्तव,,अम्बुज सिंह,हिमान्शु, आशीष,विशाल बाजपेई,सोनाली तिवारी,
प्रियंका निर्मल,निधि शर्मा,आयुषी सिंह,स्वप्निल यादवेंद्र,दिव्या सिंह,आकृति श्रीवास्तव और प्राची कुशवाहा द्वारा स्लोगन के माध्यम से जन-जागरूकता का प्रयास whtsup,facebook एवं अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग कर किया जा रहा है।इसके साथ ही समस्त प्रशिक्षु अपने आस-पड़ोस में भी इस महामारी से बचने के लिए सभी को अधिक से अधिक जागरूक करने का अपना दायित्व निभा रहे हैं।
प्रशिक्षु अजय यादव,स्मिता,नेहा कौशल,विनय तिवारी,भुवनेश्वर द्वारा प्रशिक्षुओं के मध्य ऑनलाइन डिस्कशन की प्रक्रिया करने हेतु तैयारी की जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click