डिप्टी रजिस्टार फर्म्स सोसायटी चिट्स के कानूनी हंटर के डर से सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने बदला प्रेस क्लब अयोध्या का बोर्ड

65

अयोध्या:——- रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी चिट्स डॉ बन्दना सिंह के कानूनी हंटर के डर से प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन फैज़ाबाद अयोध्या के चर्चित सचिव त्रियुग नरायण तिवारी ने प्रेस क्लब अयोध्या का बोर्ड हटा कर प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन अयोध्या का बोर्ड लगाया।आप को बताते चले कि प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर दोनों प्रेस क्लबो के दस्तावेजों गहन जांच पड़ताल हुई तो सच बाहर आ गया क्योंकि प्रेस क्लब अयोध्या जामवंत मार्केट शृंगार हाट अयोध्या के पते पर पहले से पंजीकृत है और प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के ही मांग पत्र पर 31मई 2017 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी जो अब एक करोड़ की लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर बन कर तैयार हो गया है जिसके चलते शासन प्रशासन में प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नरायण तिवारी के द्वारा झूठी शिकायते प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के विरुद्ध करवाई गई थी जो जांचोपरांत झूठी पाई गई डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवम चिट्स डॉ वंदना सिंह की जांच में त्रियुग नरायण तिवारी की पोल खुल गयी। क्यो कि उनकी संस्था केवल प्रेस क्लब के नाम पंजीकृत है और उसका पता करियप्पा मार्ग सिविल लाइन फैज़ाबाद जनपद अयोध्या है पर जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का अयोध्या में निर्माण शुरू हुआ तो वे अपनी संस्था का बोर्ड बदल कर प्रेस क्लब अयोध्या लिख लिया और लेटर पेड भी प्रेस क्लब अयोध्या के नाम छपवा कर अपने को असली प्रेस क्लब अयोध्या कहने लगे और श्री महेंद्र त्रिपाठी को फर्जी प्रेस क्लब अयोध्या का अध्यक्ष बता कर शिकायत करने लगे जिससे अधिकारी भी असमंजस में पड़ गए अब जब दस्तावेजों की जांच हुई तो असली प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी निकले अव कानूनी शिकंजा डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स के द्वारा कसा जा रहा है तो सारी हेकड़ी प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नरायण तिवारी की निकल गयी और जिलाधिकारी के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने भीकरोड़ो रूपये की कामर्शियल बुकिंग घोटाले में भी 14 जून 2021 को जांच कमेटी ने उन्हें दोषी ठहराया है और घोटाले की रकम को जमा करने को कहा है साथ ही साथ सरकारी पैसे से निर्मित प्रेस क्लब पर प्रसाशक बैठाने व सूचना विभाग को हैंड ओबर करने को कहा है क्यो कि यह प्रेस क्लब सरकार के पैसे बना है और इसका मालिकाना हक भी सरकार का है जिसे सचिव त्रियुग नरायण तिवारी प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सीविल लाइन अयोध्या ने उसे अपनी निजी संपत्ति मान कर कामर्शियल बुकिंग कर अनैतिक लाभ ले रहे थे जो अब 1994 से अब तक प्रेस क्लब में किये गए कामर्शियल बुकिंग का पूरा लेखा जोखा देना होगा जो करोड़ो रुपये का सरकारी गबन है।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या       

Click