डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अयोध्या दौरा रद

108

अयोध्या। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज अयोध्या के दौरे पर रहने वाले थे ! तहसील बीकापुर से दस किलोमीटर दूर चरावां में हो रही श्रीमद्भागवत कथा पाठ का रसपान करना था, किंतु डिप्टी सीएम के द्वारा दूसरे प्रांत में जाने के कारण चरावा के पूर्व प्रधान संदीप तिवारी के यहां पहुंचने में असमर्थता जताई हैं।

उनका कार्यक्रम चित्रकूट कामदगिरि से पधारे आचार्य शशि भूषण दास द्वारा कही जा रही श्रीमद्भाभगवत कथा का रसपान करना था! उपमुख्यमंत्री यहां 2:35 पर कोदैला इंटर कॉलेज हेलीपैड और 2:45 पर कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान करने के बाद सीएचसी बीकापुर का निरीक्षण भी करते।

निरीक्षण के बाद कोदैला इंटर कॉलेज हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होते किंतु आज अचानक उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को गुजरात जाना पड़ा अब वह गुजरात में है इसलिए अपरिहार्य कारणों से जनपद अयोध्या स्थित चरावां का दौरा स्थगित कर दिया गया है।

उनके दौरे को सुनकर शासन-प्रशासन 3 दिन से हलकान रहा हेलीपैड तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कर्मचारी कार्यरत रहे किंतु उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का दौरा रद्द होने से लोगों में निराशा दिख रही है।

वहीं पर माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा 8 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा जाना था जिसकी जानकारी संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे ने दी थी उन्होंने कहा था कि सीएससी बीकापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बार हम लोगों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर मुलाकात करके यहां के सीएससी के कर्मियों द्वारा अभद्रता की जाती है जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।

मामला सिर्फ आश्वासन तक ही सिमट कर रह गया उसी मामले को लेकर आज 1 दिसंबर 2022 को सीएससी निरीक्षण के दरमियान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा जाना था उनके हाथ भी निराशा ही लगी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click