डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण बच्चों से पूछे सवाल

39

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विकास खंड कबरई के प्राथमिक विद्यालय शाहपहाडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल पूछे जिलाधिकारी के सवालों का बच्चों ने संतोष जनक जवाब दिया।
जिलाधिकारी ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान कुल 282 बच्चों में से 241 बच्चों उपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने संतोष जताया साथ ही बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्यापकों को बच्चों के साथ और अधिक परिश्रम करके उनके उज्जवल भविष्य बनाने की बात कही। उन्होंने विद्यालय निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में साफ सफाई बेहतर पाए जाने पर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सविता देवी सहित विद्यालय के अध्यापक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click