डीएम ने किया सिंघौरतारा गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण

9

गौशाला मे सफाई और चारा पानी देने में लापरवाही न बरतें : डीएम

लालगंज (रायबरेली)!मंगलवार को जिलाधिकारी ने सिंघौरतारा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया और पशु चिकित्सक से कहा कि जानवरों का नियमित मेडिकल चेकअप करें!जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को गौशाला पहुंचकर मातहतों से कहा कि गौशाला के पीछे पड़ी 10 बीघे जमीन पर
बेरीकेटिंग करवा दें ताकि जानवरों को दिक्कत न हो!उन्होंने कहा कि गौशाला की नियमित सफाई कराने और चारा पानी देने में लापरवाही न बरतें!डीएम को 397 जानवर मौजूद मिले,जबकि गौशाला की 400 मवेशियों की क्षमता है!इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उप जिलाधिकारी विजय बहादुर, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ० अंजनी कुमार चतुर्वेदी,खंड विकास अधिकारी सुषमा देवी,जिला पशु चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click