डीएम व विधायक ने किया गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण

22

चित्रकूट। मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने गेहूं क्रय केंद्र किहुनिया का निरीक्षण किया।

उन्होंने केंद्र प्रभारी शिवचरण से गेहूं क्रय केंद्र की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी की। जिसमें केंद्र प्रभारी ने बताया कि 20 अप्रैल 2020 से अब तक 1124 कुंतल 50 केजी खरीद की गई है जिसमें से 570 कुंतल गेहूं की डिलीवरी भी कर दी गई है पीएफएम के माध्यम से 3 दिन में किसानों का भुगतान भी करा दिया जाता है 1251 खाली बोरी अभीशेष है पेय जल, साबुन, पानी आदि सभी व्यवस्थाएं केंद्र पर हैं। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से कहा कि किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान दें तथा जो किसान गेहूं बेचे उसका तत्काल फीडिंग करा कर समझ भुगतान कराएं और सभी व्यवस्थाएं संचालित रहें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर दिनेश कुमार अग्रवाल सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

Click