डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में सपाइयों ने भैंसा बुग्गी लेकर किया प्रदर्शन

32

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ। पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है जिससे आम जनता परेशान है, वहीं विपक्ष पार्टियां भी अब इस मुद्दे को लेकर केन्द्र को घेरने में जुटी हुई हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैंसा बुग्गी के साथ कमिश्नरी चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विपिन मनोठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भैंसा बुग्गी में बैठकर व अर्द्धनग्न होकर अनूठे रूप में प्रदर्शन किया और भारत सरकार को डीजल-पेट्रोल के दामां को घटाने के लिए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विपिन मनोठिया ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और प्रदेश में आई है लगातार आम आदमी और व्यापारियों का सबसे ज्यादा शोषण और उत्पीड़न हो रहा है। जनता इस महंगाई से परेशान हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर दीपक चौधरी, पप्पू सूद, अमित प्रधान, सनी शेरगढ़ी, संजीव यादव, सागर, असलम सलमानी आदि मौजूद रहे।

Click