डीएम ने किया शहर के हरदौली घाट मुक्तिधाम, राजघाट मुक्तिधाम स्थल व खाईपार स्थल का निरीक्षण

9
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:– जिलाधिकारी बाँदा ने आज शहर के हरदौली घाट मुक्तिधाम, राजघाट मुक्तिधाम स्थल व खाईपार स्थल का निरीक्षण किया ।गौरतलब है कि आज शहर के हरदौली घाट मुक्तिधाम, मुक्तिधाम राजघाट स्थल एवं मुक्तिधाम खाईंपार स्थल का जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धिप्रकाश, मुक्तिधाम समिति के प्रबंधक संतोष गुप्ता, मुक्तिधाम अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, मनोज जैन सहित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शकील अली अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने सर्वप्रथम हरदौली घाट मुक्तिधाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संतोष गुप्ता ने बताया कि हरदौली घाट एवं राजघाट में विद्युत शवदाह गृह की मशीन खराब अवस्था में है तथा सार्वजनिक शौंचालय बना हुआ है परन्तु क्रियाशील नहीं है। उक्त की जानकारी करने पर अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्युत शवदाह गृह की मशीन के मरम्मत हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से वार्षिक अनुबन्ध की कार्यवाही की जाये तथा सार्वजनिक शौंचालय को शीघ्र क्रियाशील कराया जाये।समिति के सदस्यों द्वारा वाहन पार्किंग हेतु मुक्तिधाम के पास की भूमि की पैमाइश कराकर वाहन पार्किंग स्थल बनाये जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भूमि की पैमाइश कराकर ग्रामसभा से बदलने की नियमानुसार कार्यवाही करायी जाये। समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि मुक्तिधाम खाईंपार के पास रामनिवास मन्दिर के पास पुल बना हुआ है, लेकिन एप्रोच रोड़ मुक्तिधाम तक नहीं बनी हुयी है। जिस कारण आने जाने में असुविधा होती है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15वें वित्त से सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुक्तिधाम हरदौली घाट में 05 एवं मुक्तिधाम खाईंपार में 02 शवदाह सेडों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य दिये गये मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता युक्त कराया जाये।

Click