डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती अवकाश के दिन खुला रहा विद्यालय

50

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
*सरकारी अवकाश घोषित होने के बाद भी पर्वतपुर रामगंज बाजार में स्थित तीन विद्यालय एक साथ हो रहे हैं संचालित*

*सरकारी आदेशों को दरकिनार कर विद्यालय के प्रबंधकों ने शिक्षा विभाग की खुलेआम जमकर उड़ाई धज्जियां*

विकासखंड मांधाता के अंतर्गत ग्राम सभा पर्वतपुर रामगंज बाजार स्थित सी.एल.जी इंटर कॉलेज व छेदी राम पटेल सी.आर.पी व भारत अकैडमी स्कूल अवकाश के दिनों में भी खुले रहे सी.एल.जी इंटर कॉलेज प्रबंधक भारत लाल गुप्ता विद्यालय संचालन अपनी मनमर्जी से अंबेडकर जयंती के अवकाश पर बच्चों की परीक्षा कराई गई वहीं दूसरी ओर छेदी राम पटेल सी.आर.पी प्रबंधक मुन्नी देवी पटेल व प्रधानाध्यापक योगेश वर्मा व राम बहादुर पाल स्कूल का संचालन कर सरकारी आदेश की उड़ाई धज्जियां
वहीं विद्यालय में शिक्षा की जगह बच्चियों से करवाया जा रहा है नित्य

वहीं तीसरी ओर पर्वतपुर रामगंज बाजार में कथा कथित संचालित हो रही भारत अकैडमी भी खुली मिली वही एकेडमी के प्रबंधक भारत लाल गुप्ता अपने ही एकेडमी में मेडिकल क्लिनिक भी कर रहे हैं संचालित

जीरो ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान तीनों विद्यालय की खुली पोल अंबेडकर जयंती पर सरकारी अवकाश होने के बावजूद भी खुले मिले विद्यालय इसकी जानकारी देने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया गया फोन लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार फोन करने पर भी नहीं उठाया फोन

शिक्षा अधिकारियों के आशीर्वाद से सरकारी छुट्टी के दिन भी प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक नियमों को ताक पर रखकर स्कूल खुले रखते हैं

अब देखना यह है कि स्कूल की पोल खुलने के बाद शिक्षा विभाग कार्रवाई करता है या प्रबंधकों पर अपना आशीर्वाद बनाता है

Click