तम्बाकू युक्त गुटखों की बिक्री पर हाइकोर्ट ने लगा रखा है प्रतिबंध

31
प्रतीकात्मक तस्वीर

धड़ल्ले से बिक रहे हैं तम्बाकू युक्त गुटखे

बेलाताल ( महोबा ) । हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद पूरे जिले में तम्बाकू युक्त गुटके की धड़ल्ले बिक्री हो रही है।

जैतपुर के अधिकांश दुकानदार किंग, पुजारी, सहेली , विजय , गदर आदि ब्रांड के तंबाकू मिक्स गुटकों की धडल्ले से बिक्री कर रहे हैं।

बेलाताल ही नहीं वरन कुलपहाड़ , पनवाड़ी सहित दर्जनों गांवों में ये गुटका सहजता से उपलब्ध हैं। तम्बाकू युक्त गुटका की सप्लाई सीमावर्ती म.प्र. के हरपालपुर एवं नौगांव से हो रही है. बेलाताल के बडे व्यापारी थोक में इन गुटकों का अपने यहां स्टॉक करते हैं। और फिर फुटकर दुकानदारों को बडा मुनाफा लेकर बेच देते हैं ।

जो फुटकर दुकानदार इन गुटकों की बिक्रि नहीं कर रहा उसके यहां से ग्राहक अन्य सामग्री भी नहीं खरीदते हैं। क्योंकि जहां पर उन्हें सारा सामान उपलब्ध होता है लोग वहीं से किराना का सामान खरीदते हैं।

प्रशासन के संज्ञान में होने के वाबजूद इन गुटका विक्रेताओं पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने से अधिकारी और गुटका निर्माताओं में सांठगांठ की चर्चाओं जोरों पर हैं।

Click