तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस

57

महराजगंज, रायबरेली , शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आई कुल 32 शिकायतों में से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करते हुए सीडीओ ने शेष शिकायतें संबंधित विभागों को सौंपते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
    शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में सर्वाधिक 11 शिकायतें राजस्व विभाग की रही। पुलिस की 09, विकास विभाग की 3 व अन्य विभागों से संबंधित 9 शिकायतें रही।सम्पूर्ण समाधान दिवस में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित दो शिकायतें रहीं। पहली शिकायत में ज्यौना ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्न ने ज्यौना ग्राम सभा की कोटे की दुकान में चंदापुर कोटेदार इमाम अली पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।साक्ष्य के तौर पर ज्यौना कोटे की दुकान पर राशन वितरण करते हुए फोटो व पूरे बरियार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को इमाम अली द्वारा एमडीएम राशन उपलब्ध कराने की रिसीविंग भी उपलब्ध कराई। वहीं दूसरे मामले में समसपुर मजरे हलोर के ग्रामीणों ने जन सुनवाई कर रही सीडीओ को शिकायती पत्र देते हुए कोटेदार नीशू वर्मा पर फरवरी व मार्च माह का राशन वितरण न करने का आरोप लगाया है।मामले में सीडीओ ने दोनों मामलों में जांच करा कार्यवाही कराने की बात कही है। महराजगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए नगर पंचायत के प्रकाश नगर वार्ड में दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत व कस्बे के वार्डों मे लगी  सोलर लाइटों से नगर पंचायत द्वारा बैटरी हटवाने के बाद उन लाइटों में दोबारा बैटरी न लगवाने से रास्तों में फैले अंधेरे की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस दौरान एसडीएम राजित राम गुप्ता, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click