तालाब की सिल्ट सफाई के नाम पर ठिकाने लगा दिए 24 लाख रुपए

18

बेलाताल (महोबा)। विकासखंड जैतपुर के ग्राम बिहार में तालाब की सिल्ट सफाई के नाम पर २४ लाख रुपए की भारी भरकम धनराशि ठिकाने लगा दी गई है। दूसरी ओर लघु सिंचाई विभाग पूरे प्रकरण पर ग्राम प्रधान को अंधेरे में रख लीपापोती करने में जुटा है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से की है।

बिहार ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी ने जब लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब की सिल्ट सफाई की पूरी जानकारी मांगी तो उन्हें जानकारी नहीं दी गई तब ग्राम प्रधान ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है।

ग्राम प्रधान के अनुसार न अफसर , न ठेकेदार कोई भी डीसिल्टिंग के प्राक्कलन , मेजरमेंट व भुगतान की जानकारी देने को तैयार नहीं है। तालाब की जो थोडी बहुत मिट्टी निकाली भी गई है उसे बंधान में लगा दिया गया है। उन्होंने बंधान पर मिट्टी का नाप लेकर ही भुगतान किए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने दोषी अधिकारियों से रिकवरी की मांग की है।

Click