जायस पुलिस की आए दिन हो रही किरकिरी 1 माह पूर्व गायब खुर्शीद आलम का नहीं लगा सकी सुराग दर-दर भटक रही विधवा महिला अभी तक नहीं दर्ज एफ आई आर
(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी-जायस पुलिस की आए दिन हो रही किरकिरी सिस्टम पर भारी पड़ती नजर आ रही है। मामला मोहल्ला कंचाना के अंतर्गत आने वाले कोतवाली जायस का है। लगभग 1 माह पूर्व खुर्शीद आलम अपनी पत्नी महसरी और कलीम पुत्र नादिर कंचना मोहल्ला जायस हयात अमजद पुत्र हयात जोकि खुर्शीद आलम का साला है। ग्राम तकिया पोस्ट सत्थिन थाना शुकुल बाजार अमेठी के साथ 1 माह पूर्व शहर में मजदूरी के लिए गए थे। दिनांक11/ 11/ 2020 को खुर्शीद आलम की पत्नी महसरी वापस आकर घर से कपड़े जेवरात व अन्य जरूरी सामान कमरा खोल कर बैग में भरने लगी तब किताबुल निशा ने पूछा खुर्शीद आलम कहां है तो उसने कहा मुझे नहीं मालूम कहां है। और जब पीड़िता ने खुर्शीद आलम के मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। पीड़िता किताबुल निशा थाना जायस पहुची और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने नहीं दर्ज की एफ आई आर पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रही है।इंसाफ पाता न देख पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।