नगदी समेत लाखों रुपए के आभूषणों को चोरों ने किया पार
लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने आतंक मचा रखा बीती बुधवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदा गांव में चोरों ने तीन घरों से लगभग 12 लाख के आभूषण व नकदी पार कर दी!तीनों ही पीड़ित परिवारों की तरफ से लालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है!जानकारी के मुताबिक गंगाशरण सिंह की ओर से दर्ज कराई गई पहली रिपोर्ट में उल्लेख है कि बीती रात घर के सभी लोग खाना खाकर लेट गये थे,जब सुबह उठे तो देखा कि कमरे के ताले टूटे पड़े हुए हैं उसने बाहर आकर सभी को बताया तो सभी लोगों ने अंदर जाकर देखा कि कमरे में आलमारी में रखा सामान गायब था,जिसमें लगभग पांच लाख के सोने चांदी के आभूषण व 12000 रुपये की नगदी अज्ञात चोर निकाल ले गए हैं!वहीं चोरी की दूसरी वारदात सत्येंद्र सिंह के घर में हुई,उनकी ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख है कि रात में खाना खाने के बाद सब लोग नये घर में सोने चले गए और पुराने घर में ताला बंद था! चोरों ने पुराने घर को निशाना बनाया!चोरों ने बक्सों का ताला तोड़कर 10000 रुपये की नकदी और 2 जोड़ी पायल गायब कर दिया!वहीं तीसरी घटना भी इसी गांव के सुनील सिंह पुत्र शिव सिंह के घर हुई,जहां चोरों ने सुनील सिंह के कमरे में रखी आलमारी से दूसरे कमरे की आलमारी की चाबी निकाली और उस कमरे में अलमारी का ताला खोलकर लगभग 5 लाख के आभूषण गायब कर दिए!चोरों ने बाद में आलमारी व कमरे में ताला बंद कर चाबी किचन में रख दी और भाग गए!वहीं सुबह एक ही गांव में हुई तीन चोरी की घटनाओं की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया! वहीं मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई!वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीन ने घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर छानबीन शुरू कर दी है!
चोरी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही लालगंज पुलिस
लालगंज थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है!बीते डेढ़-दो माह में चारों ने कई घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों समेत नगदी पर हाथ साफ किया है!चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बन चोरियों की गणना करने में लगी है!पुलिस के नाकाम होने से चोरों के हौसले बुलंद है और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं!रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
तीन घरों में लाखों की चोरी से दहशत में ग्रामीण
Click