तीर्थनगरी के इतिहास में पहली बार गिरा डेढ़ पाव का ओला, हजारों हेक्टेयर भूमि पर बिछ गई बर्फ, डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम निकले फील्ड में

1010

संदीप रिछारिया ( वरिष्ठ संपादक)

कोरोना वायरस के साथ ही इस समय प्रकृति को भी अजीब किस्म के वायरस ने चपेट में ले रखा है। फागुन के महीने में सावन जैसा अहसास लोगो के लिए भारी पड़ रहा है।

शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अचानक छाए बादल आसमान से बर्फ के रूप में गिरे। लगभग 30 मिनट तक आसमान से 350 ग्राम से बड़े बर्फ के टुकड़े गिरे। चारो तरफ बर्फ की चादर बिछ गई। इसके बाद लगभग 15 मिनट की तेज बारिश ने जहाँ सड़को पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने के साथ बॉडी को डैमेज किया,वही खेतो पर खड़ी फसल पूरी तरह से जमीन पर बिछ गई।

ओलो से हुए नुकसान का पता लगाने डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम निकले फील्ड में।

Click