किशोर मौरंग खनन के गड्ढे में डूबा

24

सरीला (हमीरपुर)थाना जरिया के चंडौत गांव में साथी के साथ बेतवा नदी में नहाने गया तेरह वर्षीय किशोर मौरंग खनन से हुए गहरे गड्ढे में जाकर डूब गया साथी के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने किशोर को खोजने की कोशिश की मगर वह नहीं मिला सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किशोर को खोजने का प्रयास कर रही है घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चंडौत गांव के किनारे बेतवा नदी स्थित है रविवार को गांव निवासी वीरेंद्र चौरसिया का तेरह वर्षीय पुत्र अभिषेक अपने साथी विकास राजपूत के साथ बेतवा नदी में नहाने गया था जहां वह नहाते समय मौरंग खनन से से हुए गहरे गड्ढे में चला गया और पानी में डूब गया काफी देर तक जब अभिषेक पानी के ऊपर नहीं आया तब उसके साथी विकास राजपूत ने शोर मचाया शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने अभिषेक को नदी में खोजने का काफी प्रयास किया मगर वह नहीं मिला उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से अभिषेक को खोजने की कोशिश की मगर खबर लिखे जाने तक वह नहीं मिल सका है यह घटना हुए सात घंटे से भी अधिक समय बीत गया है मगर अभी तक गोताखोर नहीं आ सके हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।सात घंटे तक किशोर के न मिलने से उसके डूबकर मरने की आशंका प्रबल हो गई है इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज का कहना है कि अभिषेक अपने साथी विकास राजपूत के साथ बेतवा नदी में नहाने गया था जहां वह गहरे पानी में डूब गया है उसे नदी में खोजने की कोशिश की जा रही है।वीरेंद्र चौरसिया के दो लड़के और दो लड़कियां हैं अभिषेक दूसरे नंबर का लड़का है वह गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छै का छात्र है।इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click