देव दीपावली पर जगमगाएगा राजातालाब, भैरव तालाब व गंधर्व तालाब

28

सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के आह्वान पर युवाओं ने की तालाब की सफ़ाई

वाराणसी: राजातालाब/ मिर्जामुराद 7 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के मौक़े पर देव दीपावली के पावन महा पर्व पर आराजीलाईन ब्लाक के हरपुर गाँव स्थित भैरव तालाब, रानी बाज़ार गाँव स्थित राजातालाब व भीमचंडी गाँव स्थित गंधर्व तालाब हज़ारों दीपों से जगमगाएगा।

रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के आह्वान पर देव दीपावली को परंपरागत उल्लास के साथ मनाने के लिए भैरव तालाब पर श्रमदान कर लोगों ने साफ-सफाई की। घंटों श्रमदान कर लोगों ने खूब पसीना बहाया। तालाबों के घाटों व तटों पर हज़ारों दीप जगमगाएँगे काशी के प्रमुख महा पर्व के इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनीधि, गणमान्य लोगों सहित संस्थाएँ व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान हरपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार राजभर ने बताया कि देव दीपावली के पावन पर्व पर सोमवार शाम को हज़ारों दीप जलाया जाएगा। दोपहर बाद से ही तालाब की सीढ़ियों, घाटो और तटों पर दीपक रखने का काम शुरु हो जाएगा।

दीपोत्सव को लेकर युवाओं समेत ग्रामीणों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को सुबह में युवाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर घंटों साफ-सफाई की। युवाओं द्वारा तालाब पर जगह-जगह मनमोंहक रंगोली भी बनाया जाएगा। यहाँ के तालाबों पर मनाए जाने वाले दीपोत्सव की तैयारी करीब पूरी कर ली गई है।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान हरपुर शिवकुमार राजभर, ग्राम प्रधान गंजारी अमित कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य आजाद कुमार राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार राजभर, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार, संत कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग श्रमदान में शामिल थे।

-राजकुमार गुप्ता

Click