तो इसलिए एडीजी ने लगा दी जमकर फटकार

47

बिना तहसील के ही बना दिया एसडीएम नसीराबाद का पद, पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली – कोरोना के चलते जहां देशभर में संकट उतपन्न है वहीं रायबरेली में लापरवाही के चलते लोगों को समस्या हो रही है, जिले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था एस एन साबत ने आज रायबरेली में कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर एडीजी ने जमकर फटकार लगाई ।

कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

दरअसल आज दोपहर अचानक एडीजी कानून व्यवस्था कोरोना सम्बन्धी व्यवस्था की हकीकत जानने जिले पहुँच गए, इस दौरान एडीजी ने कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, रजिस्टर में खामियां मिलने पर एडीजी ने अधिकारियों को भी फटकार लगाई, एडीजी के सामने पोल खुलने पर सब कुछ सामान्य होने का दावा करने वाले अधिकारी भी मूकदर्शक बन खड़े रहे।

आखिर किसने लिखा एसडीएम नसीराबाद?

एडीजी ने कंट्रोल रूम में निरीक्षण किया तो एक रजिस्टर में उनको लिखा मिला की एसडीएम नसीराबाद को फोन कर अवगत करा दिया गया है, एडीजी ने जब निस्तारण की स्थिति पूँछी तो डीएम एसपी सहित कोई कुछ बोल न सका, हकीकत तो ये है कि कंट्रोल रूम में इसको लिखने वाले जिम्मेदार को यह तक नहीं पता कि जिले में नसीराबाद नाम की न कोई तहसील है न कोई एसडीएम नसीराबाद का पद है, तो सवाल यह कि इस तरह के गैर जिम्मेदाराना जवाब कौन लिख रहा है और इसका निरीक्षण भी क्या कोई अधिकारी नहीं कर रहा है।

मास्क सेनेटाइजर की कमी करेंगे दूर : एडीजी

एडीजी कानून व्यवस्था एसएन साबत ने जिले में कोरोना के मद्देनजर किये गए लाकडाउन के सम्बंध में कई गयी तैयारियों की भी समीक्षा की, मीडिया से रूबरू होते हुए एडीजी ने कहा कि जिले में किसी को भी कोई असुविधा न हो इसके निर्देश दिए गए हैं, मास्क व सेनेटाइजर की कमी के सवालों पर भी एडीजी ने कहा कि शीघ्र ही इसकी आपूर्ति ज्यादा से ज्यादा कराकर कमी को दूर किया जाएगा।

Click