सलोन (रायबरेली)। चोरी छिपे जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले चार युवको में दो कोरोना पाजीटिव मिले है।मुम्बई के डेंजर जोन में रुके संक्रमित युवको ने सत्तर हजार रुपये में एम्बुलेंश को बुक किया था ।एम्बुलेंश में फर्जी मरीज बनकर बैठे इन चारों युवको ने पहले लॉक डाउन तोड़ा, फिर अपने अपने क्षेत्रों को कोरोना वायरस के साथ दस्तक दे दी। अब कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर सराय अख्तियार के रहने वाले दोनो युवको को रायबरेली के बटोही में इलाज के लिए भेजा गया है। जब कि सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर के रहने वाले युवक वा उसके परिजन को क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के सराय अख्तियार और भवानीपुर के रहने वाले चार युवक मुम्बई के धारावी में रुके थे। इस वक्त धारावी में कोरोना मरीजो की संख्या अधिक है। 26 अप्रैल को चारों युवको ने एक प्राइवेट एम्बुलेंश को सत्तर हजार रुपये में रायबरेली के लिए बुक किया था।जिसके बाद चारो उसी एम्बुलेंश में मरीज और परिजन बनकर बैठ गये थे।28 अप्रैल की मध्य रात्रि एम्बुलेंश रायबरेली की सीमा में प्रवेश कर गई और चारो युवको को उनके निजी स्थान तक छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक ये सभी अपने घरों पर रुके रहे।दूसरे दिन गांव वालों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी।प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सराय अख्तियार वाले तीनो युवक ऊंचाहार के अम्बेडकर कालेज में क्वारंटाइन किये गए।जबकि भवानीपुर के रहने वाले युवक को सलोन के आमिना स्कूल में क्वारंटाइन किया गया।सोमवार को सराय अख्तियार के दोनों युवक कोरोना पाजीटिव पाये गये।जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।जबकि सलोन में क्वारंटाइन किये गए युवक को महज एक हफ्ते में छोड़ दिया गया था।जिसे आनन फानन प्रसाशनिक अधिकारियों ने पकड़कर रायबरेली के बटोही में क्वारंटाइन कराया है।उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि सराय अख्तियार के युवकों में कोरोना पाजटिव पाये जाने के बाद ग्राम सभा भवानीपुर का युवक इकबाल भी उन्ही लोगो के साथ आया था।जिसके बाद उसको व उसके पांच परिजनो को भी जिले में क़वारन्टीन किया गया है।रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट