रायबरेली। तो आखिरकार अन्य जनपदों की तरह रायबरेली में भी गरजने लगा बुलडोजर आपको बताते चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जहां भी अवैध निर्माण कब्ज़ा किया गया था वहां पर अब बुलडोजर अवैध निर्माण को मुक्त करा रहा है।
उसी क्रम में आज जनपद रायबरेली के ऊंचाहार तहसील के अंतर्गत ग्राम विजई का पुरवा ग्राम निवासी अवधेश बहादुर सिंह द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया हैं जिस के संदर्भ में आइजीआरएस में अवैध कब्जे को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी के निर्देशन पर ऊंचाहार तहसील के एसडीएम द्वारा एक टीम गठित कर दी गई और टीम द्वारा आज बताए गए स्थान पर जांच कर करने पर पाया गया कि जो शिकायत दर्ज अवैध कब्जे को लेकर कराई गई थी वह पूर्णता सत्य है।
जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा तालाब पर अवैध कब्जे को जेसीबी द्वारा ढहा दिया गया और अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त तहसील प्रशासन द्वारा करवाया गया है।
इस कार्रवाई के बाद यह तो साफ हो गया है कि जनपद के किसी भी कोने में अगर किसी के द्वारा दबंगई से अवैध कब्जा या अवैध निर्माण का कार्य कराया गया है तो उस पर कार्रवाई होना निश्चित है यह आज की कार्यवाही से साफ जाहिर हो गया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट