सड़क व फुटपाथ को दुकानदारों ने किया अपने नाम कब्ज़ा

43

रायबरेली-शहर के सबसे व्यस्त चौराहा सिविल लाइन स्थित ओवरब्रिज बगल से गई सड़क में रोज जाम लगा रहता हैं. आये दिन ओवरब्रिज के नीचे घंटो गाड़ियां जाम में फंसती है और यातायात प्रभावित होता है. सड़क किनारे स्थित फुटपाथ पर दुकानदार अपना समान व वाहनों को खड़ा कर जाम की समस्या को उतपन्न किये हुए है अतिक्रमण के कारण सड़कें संकीर्ण हो गयी है

.

बता दे कि स्थानीय लोगों ने इस अतिक्रमण का कई बार विरोध किया,लेकिन इस पर जिला प्रशासन ने ही गंभीरता से ध्यान दिया और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई कार्यवाही करने की कोशिश ही की ,साथ ही आपको बताते चले इस ओवर ब्रिज के आगे सरकारी गेस्ट हाउस बना हुआ है जिसमे रोज कोई न कोई मंत्री,जज व वीआइपी लोगो का मूवमेंट होता हैं लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आँख में पट्टी बंद करे कुम्भकरणी नींद सोने में व्यस्त है आये दिन निजी वाहन तो फंसते ही है,साथ में एम्बुलेंस और स्कूल के बसें भी जाम में फंस कर मरीज व बच्चों को परेशानी में डालते है अतिक्रमण से लगने वाले जाम में अक्सर स्कूल की बसें फंसती है. छोटे वाहन तो जैसे-तैसे निकाल जाते है,लेकिन जाम में फंसकर बच्चे बिलखते रहते हैं .स्थानीय निवासी गौरव का कहना जिला प्रशासन द्वारा इन अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई जरूरी है. दुकानदार ओवरब्रिज के बगल बने फुटपाथ पर अपना समान रखकर जाम की समस्या को उत्पन्न कर रहे है सड़कों पर गाड़ियां खड़ी रहती है. जब भीषण जाम लगता है तो पुलिस वालों को भी जाम छुड़ाने में पसीना छूट जाता है. लेकिन न ही पुलिस प्रशासन ही इस पर कोई कार्यवाही कर पा रहा हैं और न ही जिम्मेदार अधिकारी ही इस पर कोई कार्यवाही कर पा रहे है अब देखने वाली बात ये होगी कि इन अतिक्रमण कारियो पर जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click