दबंगों के आगे सरकारी सिस्टम फेल; सब जगह चल रहा करप्शन का खेल

127

न्याय के लिए तहसील व थाने के लगा रही है महिला चक्कर नहीं मिल रहा न्याय ।

डलमऊ रायबरेली – प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती महिलाओं को तुरंत न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है लेकिन जिम्मेदार अफसरों की मनमानी के चलते एक महिला वर्षो से न्याय के के लिए तहसील व थाने के चक्कर लगा रहे थक हार कर बेबस हुई महिला पर अब न्याय का भरोसा नहीं रह गया अपना दर्द बयां करते हुए महिला ने बताया कि गांव के ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कुछ लोगों के द्वारा आए दिन उसकी जमीन पर कब्जा करते हुए रास्ते को बंद कर दिया जाता है

उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की जाती है दबंगों के कहर के आगे महिला पूरी तरह से बेबस है जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासिनी सुख मति पत्नी रामशंकर ने बताया कि उनके घर के सामने रामखेलावन सूरज राम भवन सहित लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है 1 माह पूर्व शिकायत पर तत्कालीन उप जिला अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण को हटा दिया गया था लेकिन एक बार फिर उन्हीं लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है न्याय की आस को लेकर एक बार फिर पीड़िता ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click