रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। नरैनी तहसील के ग्राम पंचायत पुकारी की करीब दो दर्जन महिलाएं एवं पुरुषों ने जिलाधिकारी आनंद कुमार एवं पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही एक दबंग महिला एवं उसका पति ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहा है। मकान के सामने चबूतरे का निर्माण कर रहा है जिससे आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। हम लोगों को अपने घर बैलगाड़ी ट्रैक्टर ले जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है। हम किसान एवं मजदूर व्यक्ति खेती किसानी का अनाज एवं भूसा हम लोग कहां से लेकर निकलेंगे। ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में भी उप जिलाधिकारी नरैनी को पूरे प्रकरण से अवगत करा चुके हैं जिसके चलते दबंग महिला के द्वारा गांव के पूर्व प्रधान एवं हम लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखवा चुकी है अगर हम लोगों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के लिए मना किया जाता है तो झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की धमकी दी जाती है। ज्ञापन देने वालों में से कालका प्रसाद, माता प्रसाद, भवानीदीन, सुनीता, रामबाई, रामबाबू, रमेश, मायादेवी, यशोदा, उर्मिला, चंद्रपाल सहित दो दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।