दरगाह में मत्था टेकने आए मां-बेटे की ट्रक की चपेट आने से मौत

18

मौदहा हमीरपुर- बाबा कम्हरिया की दरगाह में मत्था टेकने आए मां बेटे की मौत बीती रात बड़े चौराहे पर एक ट्रक की चपेट में आने से हो गई। इस घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा। मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी हसीना बानो 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय समीम उद्दीन सोमवार की देर शाम अपने रिश्तेदारों के साथ बाबा कम्हरिया की दरगाह में आई थी। बड़े चौराहे पर एक होटल में सभी लोग खाना खाने लगे तभी हसीना बानो के बेटे जुनेद हुसैन 8 वर्ष पुत्र साजिद ने हसीना बानो से शौच जाने को कहा, जिस पर हसीना बानो जुनैद का हाथ पकड़ उसे सड़क पार ले जाने लगी तभी सामने से ट्रक आता देख जुनैद ने अपनी मां को सड़क पार करने से मना किया लेकिन हसीना बानो ने उसकी बात अनसुनी कर ट्रक को दूर देख जुनैद का हाथ पकड़ सड़क पार करने लगी तभी ट्रक की चपेट में आकर हसीना बानो घायल हो सड़क पर गिर गई तथा जुनैद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हसीना बानो के गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो जुनैद की हालत गंभीर देख कोतवाली पुलिस उसे ईलाज हेतु कानपुर लेकर रवाना हो गई लेकिन कानपुर पहुंचने के पहले जुनैद ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने मां बेटे के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click