दरवाजे बंधी भैंसों को चोर लेकर हुए चंपत

11

24 घंटे बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की घटना की रिपोर्ट
लालगंज(रायबरेली)।थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षेत्र में निरंतर चोरी की वारदातें बढती ही जा रही हैं। ऐसे में यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि लालगंज पुलिस पस्त और चोर मस्त। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां बेखौफ चोरों ने रात के अंधेरे में दो कीमती भैंसों को गाड़ी में लादकर फरार हो गए हैं।मामला कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव है,जहां ऐहार गांव निवासी आसू लोध पुत्र स्वर्गीय भवानी के घर के बाहर दरवाज़े पर बंधी दो कीमती भैसों को चोर लेकर फरार हो गए हैं। वहीं पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है! लेकिन पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं की है लालगंज कोतवाली पुलिस की अपराध छुपाऊ प्रवृत्ति के कारण चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है घटनाओं के दर्ज ना करने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। मोटरसाइकिल चोरी मवेशियों की चोरी जैसी घटनाएं आम बात बन चुकी है। मगर पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व फरियादियों को न्याय दिलाने का के निर्देश दे रहे हो लेकिन लालगंज कोतवाली पुलिस पर इसका कोई असर नहीं है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click