(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी। वर्ष 2021 में होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का निर्धारण करने के लिए शनिवार को एसडीएम महात्मा सिंह ने लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण कर मानक की गुणवत्ता को परखा व अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है ।गौरतलब रहे की आगामी वर्ष 2021 में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कोविड-19 के दिशा निर्देशन के मुताबिक की जाएगी। जिसके लिए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा जिसके क्रम में उप जिला अधिकारी तिलोई महात्मा सिंह ने आज सिंहपुर ब्लाक के प्रांतीय इंटर कॉलेज आहोरवाभवानी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर ,तथा राम जानकी विद्यालय एवं सूर्य पाल अग्निहोत्री इंटर कॉलेज सेमरौता सहित आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे विद्यालय पूर्व में केंद्र बनाए गए थे जिनकी मानक की सच्चाई को परखने के बाद उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को बोर्ड परीक्षा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के लिए अभी से ही तैयारी करने के लिए निर्देशित किया । एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 150 बच्चे की बैठने की व्यवस्था होगी जिससे केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। तहसील स्तर पर बोर्ड परीक्षा सेंटर निर्धारण के चेयरमैन महात्मा सिंह ने बताया कि उन्ही विद्यालयों का चयन किया जाना है जिसमें बाउंड्री वाल ,10 कमरे से कम न हो तथा सीसी कैमरे के अलावा अन्य सुविधाएं भी मुहैया होनी जरूरी है ।