तीन दशक तक था चित्रकूट में पाठा के बीहड़ों पर डकैतों का आतंक
चित्रकूट ( रिपोर्ट्स टुडे) : बुन्देलखण्ड सहित विन्ध्य क्षेत्र चित्रकूट के पाठा सहित आधा दर्जन जिलों में तीन दशक तक जरायम की दुनिया में अपनी हनक रखने वाले दस्यु सम्राट ददुआ के राइट हैंड व ददुआ गैंग के मास्टरमाइंड डकैत बागी राधे उर्फ सूबेदार सिंह की आज लगभग 15 साल में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद चित्रकूट के रगौली जेल से रिहाई हो गई।
राधे पर एक सैकड़ा से अधिक मुकदमे चल रहे थे। सोमवार को देर शाम राधे के जिला जेल रगौली से रिहा होते ही दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे सपा पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल व राधे के बेटे अरिमर्दन सिंह (सोनू) व सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।
14 साल 11 माह बाद जेल से रिहा राधे उर्फ सूबेदार सिंह ने कहा कि अब समाज के बीच रहकर समाजसेवा करूंगा । कहां कि 30साल जंगलों में रह बागी जीवन और 15साल जेल में रहना मेरे लिए कष्टकारी रहा अब परिवार के बीच रहकर नया जीवन जीने की कोशिश करूंगा।
बता दें कि डकैत राधे पर एक सैकड़ा से अधिक अपराधिक मामले यूपी और एमपी में दर्ज थे।राधे ने फरवरी 2008 मे मध्यप्रदेश सतना जिले के बरौंधा थाना में सरेंडर किया था। तब से सतना, बांदा व चित्रकूट जेलो में बंद था।
राधे के वकील रवि माथुर ने बताया कि राधे पर लगे मुकदमों को 16साल तक लड़ा गया है। जिसमें आजीवन कारावास, मृत्यु दंड तक की सजा हुई थी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया है। और जो भी जुर्माना लगाया गया था उसे भर दिया गया है। इसके बाद आज रिहाई हो रहीं हैं।
इनके ऊपर 100 से ऊपर आपराधिक मुकदमे थे जिसमें 8 बड़े मुकदमों पर इन्हें एक पर मृत्यु दण्ड की सजा, एक पर आजीवन कारावास की सजा के अलावा अन्य पर 7 व 5 साल की सजा सुनाई गई थी।
वहीं राधे उर्फ सूबेदार सिंह के पुत्र व शीतलपुर तरौंहा प्रधान अरिमर्दन सिंह पटेल उर्फ सोनू ने कहा कि मेरे लिए आज सबसे खुशी का दिन है कि मेरे पिता राधे 14साल 11माह बाद जेल से छूट कर बाहर आ रहे हैं। जब मैं 15साल का था तो मेरे पिता को जेल हो गई थी।
मेरे ऊपर भी 15साल की उम्र में 302का मुकदमा लगाया गया था। मेरे पिता अब जेल से छूट कर परिवार के पास रहेंगे। पिता के राजनीतिक क्षेत्र में आने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी में जाते हैं या फिर अपना दल में यह उनका व्यक्तिगत फैसला रहेगा?
- पुष्पराज कश्यप