10 आईपीएस के हुए तबादले, काफी समय से तबादलों की चल रही थी चर्चा

109

लखनऊ —रमजान खत्म होते ही प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने दस आईपीएस अफसरों के तबादले कर तबादला सूची पुलिस महानिदेशक गृह अनुभाग-2 को भेज दी है।

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आज अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर सूची पुलिस महानिदेशक गृह अनुभाग-2को भेज दी है । जिन अधिकारियों के तबादले हुए यही उनमें बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में फैल रहे एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी राम शास्त्री हटाये गए है अब वो प्रभारी डीजी विजिलेंस बनाये गए है ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डंका बजाने के बाद प्रशान्त कुमार को अब प्रदेश का एडीजी लॉ एंड आर्डर बनाया गया है ।वही आईजी लक्ष्मी सिंह को लखनऊ रेन्ज का आईजी बनाया गया है ।वही पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेन्ज एस.के.भगत को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। एडीजी राजीव सब्बरवाल को मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया है। वही आईपीएस बी.के.सिंह को पीएसी के साथ साथ सुरक्षा का भी अतरिक्त प्रभार मिला है।

वही 1090 में विवादों में रही अंजू गुप्ता को हटाकर पीटीएस मेरठ भेजा गया है । अभी तक प्रतीक्षारत नीरा रावत को 1090 की जिम्मेदारी दी गई है । वही
एडीजी सुरक्षा रहे दीपेश जुनेजा को एडीजी कार्मिक बनाया गया है ।

Click