आज रक्तदान संस्थान की प्रमुख सहयोगी दामिनी पाण्डेय की सूचना पर टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज अनिल कुमार उम्र 39 वर्ष, निवासी ढिंगईपुर, बाबागंज कुंडा प्रतापगढ़, जो अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा निशुल्क प्रदान करवाया गया।
परिजनों ने संस्थान एवं सहयोगी दामिनी के प्रति आभार व्यक्त किया। सहयोगी विजय की सूचना पर सृजन हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को मिला रक्त। हिमांशु की सूचना पर रक्तदान संस्थान अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने दिलवाया रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को रक्त
इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी हिमांशु श्रीवास्तव की सूचना पर प्रयागराज के रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज विश्राम प्रसाद उम्र 69 वर्ष निवासी सुलेम सराय प्रयागराज जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु दो यूनिट रक्त टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
साथ ही साथ अधिवक्ता विजय पांडेय की सूचना पर सृजन हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज शिखी मिश्रा उम्र 27 वर्ष जो सेवर एनीमिया की मरीज है उनके उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त संस्थान द्वारा टीबी सप्रू हॉस्पिटल के रक्त कोष से नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पाण्डेय, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ पंकज कुमार, विजय पांडेय, दामिनी पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव, मोहम्मद डिग्री, अजय मिश्रा, अनुराग, रक्त कोष प्रभारी उत्तम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा