रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
दिनांक 19.04.2021 को शाम के समय पंचायत चुनाव के दौरान थाना कन्धई के ग्राम चकमझानीपुर में चुनाव समाप्ति के बाद मतपेटी आदि ले जा रहे मतदान कर्मियों पर 20-25 लोगों द्वारा हमला कर दिया गया तथा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए मतपेटी व सुरक्षा में लगे एक होमगार्ड की बनडोलिया जिसमें 15 राउण्ड कारतूस थे, लेकर चले गये। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/21 धारा 395, 397, 332, 336, 353, 504, 34 भादवि, धारा 131, 132(3), 135ए लो0प्र0अधि0 व धारा 7 सीएलए एक्ट का अभियोग अभि0 सुजाअत उल्ला, इबरार, इसरार व 20-25 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर* द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 20.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक कन्धई श्री श्री नीरज वालिया मह टीम द्वारा थानाक्षेत्र के ताला मोड़ के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इबरार पुत्र लल्लन नि0 चकमझानीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटी की गई 15 अदद कारतूस .303 बोर मय चार्जर क्लिप व बनडोलिया बरामद किया गया। शीघ्र ही घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- इबरार पुत्र लल्लन नि0 चकमझानीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- 15 अदद कारतूस .303 बोर मय चार्जर क्लिप व बनडोलिया।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कन्धई श्री नीरज वालिया मय टीम थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।