दिल्ली से लौटा परिवार, पिता और बेटी निकले कोरोना पॉजिटिव

18

परिवार को बांदा के कोविड केयर सेंटर भेजा गया

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। दिल्ली से लौटे चार सदस्य के मुस्लिम परिवार के दो सदस्य जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव निकले सदस्यों में पिता और उसकी तीन साल की बेटी शामिल है। प्रशासन ने चारों परिजनों को कोविड केयर सेंटर बांदा भेज दिया है।

अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम पसानाबाद के पाल मोहल्ले का एक मुस्लिम युवक रोजी रोजगार की तलाश में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा था। लाकडाउन खुलने के बाद इसी पांच जून को वह अपने परिवार के साथ गांव लौटा था। लौटने पर सभी सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट में पिता व उसकी तीन साल की बेटी कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि पत्नी और एक साल का दुधमुहा बेटा ओके पाए गए। एक साल के बेटे और तीन साल के बेटे को कौन संभालेगा , ऐसी विकट स्थिति में प्रशासन ने चारों को बांदा के मंडलीय कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। दूसरी ओर गांव पसानाबाद में कोरोना पाजिटिव मिलने पर गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है। गांव में सन्नाटा पसरा पडा है।

Click