कुल्हाडी , फरसे से किया प्रहार पल्लेदार का सिर फटा , दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
बेलाताल ( महोबा )
दिवारी नृत्य की प्रक्टिस कस्बे में बबालेजान बन गई जब एक पक्ष ने प्रक्टिस के लिए मना करने के बाबजूद न मानने पर दिवारी नृत्य करने वाले लडके के पिता के सिर पर कुल्हाडी व फरसा से वार कर दिया . लहुलुहान पिता को किसी तरह बचाकर बेटे घटनास्थल से ले जाने में सफल रहे अन्यथा एक और बडी घटना घट जाती . देर रात तक कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है .
बेलाताल कस्बे के नयापुरा निवासी सोनू रैकवार का भाई राजकुमार देर शाम पौने सात बजे जूनियर हाईस्कूल के निकट वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में अन्य साथियों के साथ दिवारी नृत्य की प्रक्टिस कर रहा था . मंदिर के बगल में छिद्दी लम्बरदार का परिवार रहता है . परिवार के लोगों ने लडकों से दिवारी नृत्य की प्रक्टिस से मना किया . लडकों ने कहा कि कुछ दिनों की बात है इसको लेकर गाली गलौज शुरु हो गई . संयोग से उसी समय राजकुमार का पल्लेदार पिता भुवानीदीन जो काम से लौटा था ने बीच बचाव का प्रयास किया . छिद्दी के परिजन धर्मेन्द्र , के के , अल्लू , प्रदीप , महादेव व अन्य महिलायें आ गईं . उन्होंने भुवानीदीन पर कुल्हाडी और फरसा से सिर पर वार कर दिया . जिससे भुवानीदीन लहुलुहान होकर वहीं गिर पडा . किसी तरह उनके बेटे सोनू और राजकुमार ने पिता को बचाकर पहले पुलिस चौकी बेलाताल लेकर पहुंचे . वहां से वे पिता को लेकर कोतवाली कुलपहाड पहुंचे . पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर भुवानीदीन का मेडीकल परीक्षण कराया . देर रात छिद्दी लम्बरदार पक्ष की ओर से भी क्रास एफआईआर दर्ज करा दी गई है . कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे के अनुसार मामले की विवेचना की जा रही है .