दिव्यांग के साथ मारपीट और छिनैती की तहरीर वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप

32

वाराणसी: राजातालाब/ मिर्जामुराद , दिव्यांग के साथ मारपीट और कान की मशीन व नगदी 1500 रूपये छिनैती के आरोपी द्वारा दिव्यांग और उसके परिवार को तहरीर वापस न लेने पर रंगदारी माँगने नही देने पर दिव्यांग सहित पुरे परिवार का सामूहिक नरसंहार की धमकी को लेकर पीड़ित दिव्यांग ने चौकी प्रभारी को लिखित और पुलिस के उच्चाधिकारियों को एक्स पर दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

आरोप है कि गाँव कचनार के निवासी जगदीश केशरी उर्फ़ छोटू ने बीते सोमवार की रात 9:30 बजे मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गाँव स्थित पेट्रोल पंप के पास दिव्यांग को मारपीट कर कान की मशीन और नगदी 1500 की छिनैती की थी। जिसके पश्चात उपचार के बाद अगले दिन मंगलवार को थाने पर मुक़दमा दर्ज करने की तहरीर दिया हैं उसके बाद विपक्षी बौखला कर पीड़ित दिव्यांग को उसके बाद आरोपी व उसके भाई अन्य गुंडा किस्म के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी जा रही है। और साथ ही साथ बाद आरोपी व उसके भाई अवधेश केशरी और गुंडों द्वारा पीड़ित दिव्यांग और उसके परिवार को तहरीर वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है। दिव्यांग राजकुमार गुप्ता का कहना है कि थाना पुलिस अभियुक्तों को बचाने में लगी है 48 घंटे बाद भी मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया। अभियुक्त और उसके लोगों द्वारा दी जा रही धमकी से भयभीत होकर राजकुमार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को एक्स पर पोस्ट कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से तथा पीड़ित दिव्यांग और उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click