ग्राम सभा ऐहार स्थित बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में 5 किलोमीटर की दौड़ का किया गया आयोजन
क्षेत्र के बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए दूंगा नि:शुल्क प्रशिक्षण : राजेश फौजी
लालगंज(रायबरेली)!दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर शनिवार को सुबह प्रातः 6:00 बजे जय जवान विराट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!कार्यक्रम के संयोजक राजेश यादव फौजी के द्वारा ग्राम सभा ऐहार स्थित बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के बालकों को मौका दिया गया!कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वेश्वर व्यास जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया!इस दौड़ प्रतियोगिता में बालकों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया!राजेश फौजी ने बताया कि सेना में रहकर उन्होंने देश की सेवा की व उसके बाद अब वह अपने गांव वापस आकर अपने क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे,जिससे क्षेत्र के नौजवानों को सेना में जाने में कोई दिक्कत न हो!जिनका मूल मंत्र स्वस्थ भारत स्वतंत्र भारत कार्यक्रम ऐसे ही निरतंर चलता रहेगा!बच्चों को किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो उनकी मदद हमेशा की जायेगी!दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले आशीष कुमार,द्वितीय अनुराग कुमार, तृतीय अनुज कुमार वहीं इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चे शामिल हुए उनकाे भी पुरुस्कार देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।फौजी द्वारा स्वस्थ जीवन के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया!वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद राजेश यादव फौजी,बृजलाल तिवारी,दीनानाथ यादव,दीपक एडवोकेट सहित गांव के समस्त सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।