धर्मनगरी चित्रकूट में भी खुले भगवान के दरवाजे

18

गाइड लाइन के अनुसार दर्शनों की शुरुआत।

चित्रकूट । देश व्यापी लॉक डाउन के बाद सारे देश के साथ ही धर्म नगरी चित्रकूट में भी आज से मठ – मंदिरों को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद भक्तों ने भगवान के दर्शन करने प्रारंभ कर दिए। चित्रकूट के प्रमुख मंदिर कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार राम मोहल्ला, कामदगिरि प्राचीन पूर्वी मुखारविंद के साथ ही मंदाकिनी तट के राम घाट पर स्थित प्राचीन मत गजेंद्र नाथ शिव मंदिर को भी श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के दर्शनों को खोल दिया गया। कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार राम मोहल्ला में सुबह 8:30 बजे मंदिर के संचालक मदन गोपाल दास ने नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह की उपस्थिति में नारियल तोड़कर मंदिर के गेट खोलते हुए दर्शनों की शुरुआत की। तो वहीं कामदनाथ प्राचीन पूर्वी मुखारविंद मंदिर के पट सुबह 5:30 बजे भगवान की आरती पूजन करने के बाद खोल गए। तो वहीं मंदाकिनी तट राम घाट में प्राचीन श्री मत्यगजेंद्र शिव मंदिर की भव्य सजावट करते हुए अभिषेक करने के बाद भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया। सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए थर्मल मशीन से स्क्रीनिंग कर सेनेटाइज़ करवाने के बाद ही भगवान के भक्तों को मंदिरों प्रवेश दिया जा रहा है।नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि सभी मठ – मंदिर संचालकों को केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसका सबको पालन करना जरुरी होगा।

Click