रायबरेली : कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो लोगों के अब तक 20 करीबियों को ट्रेस किया जा चुका है। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग निगरानी में ले चुका है। छह लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 14 लोग क्वारंटाइन में हैं। क्वारंटाइन में रखे गए अन्य लोगों की अपेक्षा इन पर खास नजर रखी जा रही है।
तब्लीगी जमात से लौटकर आए सहारनपुर के दो लोग शहर के किला बाजार में पाए गए थे। इनका पता लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तो ये इस जानलेवा वायरस से ग्रसित मिले। जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए हर उस शख्स की तलाश शुरू कर दी थी, जो इनके करीब रहा। उन पर भी सरकारी निगाहें लगी रहीं, ये लोग जिनके करीबी रहे। अब तक महकमे ने ऐसे 20 लोगों का पता लगा लिया है। स्वास्थ्य महकमे के सूत्रों का कहना है कि इनमें से छह लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि शेष 14 लोग मुंशीगंज स्थित क्वारंटाइन सेंटर कृपालु इंस्टीट्यूट में हैं। हालांकि, जिले में बने सभी क्वारंटाइन सेंटरों में और भी तमाम लोग रखे गए हैं। मगर, मेडिकल स्टॉफ की खास निगाहें इन्हीं 20 लोगों पर हैं। इनकी विशेष निगरानी हो रही है। ताकि, संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
स्वास्थ्य महकमे के अफसर बच रहे सवालों से
दो दिन पहले जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट की स्थिति क्या रही, इसका पता सीएमओ डॉ. संजय शर्मा को नहीं रहा। उन्होंने एसीएमओ डॉ.नागेंद्र से बात करने को कहा। पूरी जानकारी देने में समर्थता जताते हुए डॉ. नागेंद्र ने कंट्रोल रूम के एक चिकित्सक का नंबर थमा दिया। जहां से बताया गया कि तब्लीगी जमात के दोनों कोरोना पॉजिटिव के जाने-अनजाने में संपर्क में आए 14 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर कृपालु इंस्टीट्यूट में रखा गया है।