अयोध्या , तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी के अंतर्गत धौरहरा अचरजी का पुरवा मे चला लकड़ कट्टों का आरा।
जहां प्रदेश भर में जहां गुंडू बदमाशों माफियाओं का खेल खत्म हो चुका है वही लकड़कट्ट इस समय बेस कीमती पेड़ों को काटने में कोई कोर कसर नहीं रख रहे हैं सूत्रों द्वारा बताया गया कि तरुण थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत धौरहरा अचरजी के पूर्व में बेखौफ होकर प्रबंधित पेड़ों पर दिनदहाड़े आर चला कर एक महुआ का विशाल का पेड़ काट कर उठा ले जाया गया जबकि दूसरा महुआ का पेड़ कटा हुआ है अभी गया नहीं है सूत्रों ने बताया कि एक पेड़ विशाल का है महुआ का और खड़ा है उसकी भी खरीदारी हो चुकी है सिर्फ उसे जमी दोज करना बाकी है। इस तरह भी तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगत चौकी के अंतर्गत उपरोक्त गांव में लकड़कट्टो का कहर जारी है। ठंड की आड़ लेकर लकड़कत समय क्षेत्र में सक्रिय हैं पुलिस जितना उदासीन बनी हुई है लकड़ी कट उतना ही तेज गति से अपने अवैधानिक धंधों को बढ़ाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं,। किंतु वन विभाग व पुलिस हाथ पैर हाथ धरी बैठी हुई है सूत्रों ने बताया की वन विभाग और पुलिस को विशाल का महुआ का पेड़ काटने के लिए पैसा दे दिया गया है जिसकी वजह से दोनों विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
दो विशाल काय महुआ के पेड़ पर चला आरा और कुल्हाड़ा
Click