धन्य हो अधिकारी…जहां दुइ चार ठी अइसेन बड़का अधिकारी होइ जाय उस जिला या क्षेत्र के कल्याण होना तय…

31

कर्मचारी की मौत का जिम्मा लेगा कौन, पिटाई से गंभीर रुप से घायल हो गया था कर्मचारी, सांस लेने मे हो रही थी असुविधा । जनपद के मेडिकल कॉलेज मे कर्मचारी ने ली अंतिम सांस ।
बड़ा सवाल मौत का जिम्मेदार कौन, क्या आरोपित उपजिलाधिकारी पर होगी कार्यवाही, क्या सजा होगी या बचाव मे अधिकारी लगा सकते हैं दिमाग । आम लोगों मे चर्चा का विषय ।
मामला लालगंज तहसील से जुड़ा हुआ, जहां उपजिलाधिकारी ने अपने पद का किया दुरुपयोग, कानून हाथ मे लेकर कर्मचारी की कर दी पिटाई, न्याय के देवता ही बने अन्यायी, परिजनों ने लगाए आरोप ।

चर्चा रही कि लालगंज ट्रामा सेन्टर मे भी हुई थी नौटंकी, परिजनों के मुताबिक ट्रामा सेन्टर मे नही मिली जरुरी सुविधा, रिफर करने मे होती रही हीलाहवाली, बनता रहा दबाव, पत्रकारों को भी पीड़ित परिजनों से मिलने मे बेलना पड़ा पापड़ । चर्चा रही कि पत्रकार को भी मिलने से रोक रहे थे कुछ लोग । हलांकि यह जांच का विषय ।फिलहाल जो हुआ गलत हुआ ।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click