धरती का सीना चीरकर खनन करने में जुटे खनन माफ़िया

14

रिपोर्ट- संदीप कुमार

खनन माफियाओं पर पुलिस का आशीर्वाद

लालगंज(रायबरेली)!सरेनी थाना क्षेत्र विगत कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है!खनन माफिया रात में तो छोंडो दिन में भी खनन करने से परहेज नहीं करते हैं और खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी लादकर सडकों में तेजी से फर्राटा भर रहे हैं और इस दौरान सडक हादसा भी होने का डर बना रहता है,लेकिन इस दौरान जिम्मेदार भी अंजान रहते हुए सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं!ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों की इस बात की भनक नहीं है लेकिन जिम्मेदार हैं कि सब कुछ जानकर भी अंजान बने हुए हैं!क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार रोजाना खनन माफिया खनन करने में जुटे हुए हैं!शाम होते ही कई जगह जेसीबी धरती का सीना चीरकर मिट्टी निकालने में लग जाती हैं।रात के अंधेरे में अवैध खनन का कारोबार चलता है।सबसे अधिक कुशलखेडा,कलैयाखेडा में खनन का कारोबार किया जा रहा है और क्षेत्र में कई अन्य जगह और हैं जहां चोरी छिपे अवैध खनन का कारोबार चल रहा है।रात होते ही जेसीबी चलनी शुरू हो जाती है। हालत यह है कि खनन की शिकायत अधिकारियों से लेकर पुलिस तक तमाम लोग करते हैं,लेकिन इसके बाद भी खनन को रोकने के लिए कोई भी जहमत नहीं उठा रहा है!सूत्रों की मानें तो खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस का आशीर्वाद प्राप्त है,जिसके चलते क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।पुलिस और प्रशासन अंकुश लगाने का दावा तो कर रहा है,लेकिन वह धरातल पर नजर नहीं आ रहा है।पुलिस जहां रात में नाके लगाकर खनन रोकने का दावा कर रही है,वहीं खनन विभाग गश्त बढ़ाकर माफिया पर शिकंजा कसने का दम भर रहा है!लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है!रात में खनन माफिया क्षेत्र में जमकर खनन कर रहे हैं!विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पुलिस का वरदहस्त होने के चलते खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं और इसमें एक भट्ठा मालिक की ओर इशारा करते हुए बताया कि एक भट्ठा मालिक इस कार्य में संलिप्त है और वह रसूखदार व्यक्ति है जिस वजह से स्थानीय पुलिस भी कार्यवाही करने से कतराती है और ले-देकर खनन को बढावा दे रही है!अब सवाल अहम है कि आखिर क्यों उच्चाधिकारियों की नज़र इस ओर नहीं पड़ती है और लगातार क्षेत्र में खनन होने के बावजूद प्रशासन जानकर भी अनजान बना बैठा रहता है!आखिर क्यों कार्यवाही करने से कतराते हैं साहब,क्यों सरकार की मंशा पर पानी फेरने पर तुले हैं साहब!वहीं सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस का खनन माफियाओं को आशीर्वाद प्राप्त है और अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या साहब खनन माफियाओं पर कार्यवाही कर पाते हैं या नहीं,यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Click