सात दिवसीय कार्यक्रम में रहेगी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
अयोध्या। भरत जी की तपोभूमि नंदीग्राम भरत कुंड पर होने जा रहे सात दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव में भरत के तप की जीवंत झलक दिखाने की तैयारी है। इसके लिए अयोध्या ही नहीं आसपास के तमाम पर्यटन केंद्रों व धार्मिक स्थलों के जाने-माने कलाकार बुलाये जा रहे हैं।
अयोध्या छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी की अगुवाई में रविवार देर शाम भरत कुंड के राम भरत मिलाप मंदिर परिसर में संपन्न हुई तैयारी बैठक में यह भी निर्णय लिया गया।
इस बार विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जो समाज की बहू बेटियों के लिए आत्मनिर्भरता और जागरूकता की बेमिसाल नजीर होंगे।
साथ ही साथ सैकड़ों महिलाओं का दुरदुरिया पूजन और कलश यात्रा जटाकुंड, शत्रुघ्न कुंड को समेटते हुए समूचे भरत कुंड परिसर की परिक्रमा कर राम भरत मिलाप मंदिर परिसर में भरत गुफा पर संपन्न होगी।
नंदीग्राम महोत्सव की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे महंत कमलनयन दास जी ने कहा कि प्रेम मूर्ति भरत जी की तपस्या पर आधारित महत्वपूर्ण संगीतमयी भरत चरित्र कथा में सभी को बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। ताकि समाज में धार्मिक जागरूकता का संदेश जाये। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए वह हर स्तर से प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की चर्चा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कमला शंकर पांडे ने कहा कि 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले सात दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव में आल्हा, निशुल्क चिकित्सा शिविर,राम भरत मिलाप मंदिर पर झांकी, पंच कुंडीय हवन पूजन महायज्ञ, के साथ विभिन्न नाटक मंडलियों द्वारा रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ हर रोज श्रद्धालु, कथा व्यास महंत डॉ रामानंद दास जी महाराज की भरत चरित्र पर आधारित कथा रसपान कर सकेंगे।
कार्यक्रम चाहे कलश यात्रा, दुरदुरिया पूजन,कन्या पूजन का हो या गीत संगीत का सभी कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण में महिलाएं पीले वस्त्र में होगी। जिसकी व्यवस्था नंदीग्राम महोत्सव न्यास श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर भरत कुंड द्वारा की जाएगी।
बैठक के माध्यम से भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास व उनके कृपापात्र शिष्य सम्पूर्णानंद तिवारी ने आगंतुकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम भरतजी की प्रेरणा से जुड़ा है।
बैठक में नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू, जिलापंचायत अध्यक्ष पति रोहित सिंह,भाजपा नेता रामभरत पांडेय, रमाकांत पांडेय,दिवाकर सिंह, अमरनाथ वर्मा, रमाकांत दुबे,विनय पांडेय,विनोद कुमार पांडेय, रामप्रसाद तिवारी, विवेक तिवारी, मिंटू पांडेय, संतोष सोनी उर्फ गुड्डू सोनी ओमप्रकाश वर्मा,रामअंजोर वर्मा, पृथ्वीराज सिंह,निलेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी