नगर निकाय चुनाव तिथि की घोषणा से मची हलचल

122

महराजगंज, रायबरेली। नगर निकाय चुनाव तिथि की घोषणा के पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम द्वारा कस्बे के दस वार्डों में बीएलओ को घर घर जाकर वोटर लिस्ट में नए नाम बढ़ाने, संशोधन एवं विलोपन की जिम्मेदारी सौंपी है!

बताते चलें कि मौजूदा नगर पंचायत की कार्य समिति आगामी 5 जनवरी को पूर्ण हो रही उसके पूर्व अपनी तैयारियों को पूरा करते हुए चुनाव आयोग द्वारा डीएम को निर्देशित करते हुए सभी वार्डों में शिक्षक बीएलओ को वोटर लिस्ट तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिसके तहत डीएम माला श्रीवास्तव द्वारा कस्बे के वार्ड नंबर एक आजाद नगर में इरशाद अहमद, वार्ड दो आर्यनगर में अशोक मौर्य, वार्ड तीन गांधी नगर में सत्येन्द्र कुमार, वार्ड चार शांती नगर में सुजीत चौधरी, वार्ड पांच वारसी नगर में संतोष कुमार, वार्ड छः रुद्र नगर में उमेश कुमार, वार्ड सात प्रकाश नगर में विवेक सिंह, वार्ड आठ पैगम्बरनगर में आशुतोष त्रिपाठी, वार्ड नौ आनंद नगर में मिथलेश भास्कर तथा वार्ड दस जाकिर हुसौन नगर में रमेश बहादुर को नाम बढ़ाने, संशोधित करने एवं विलोपित करने का जिम्मा मिला है।

तहसीलदार आनंद पाठक नए बताया की आगामी 20 अक्टूबर तक यह जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी गयी है घर घर जाकर यह कार्य निष्पक्ष होकर तैनात बीएलओ द्वारा कराया जाएगा।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click