कई वर्षों से दबंगों द्वारा संजय नगर तिराहा नगर पंचायत मांधाता में सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था।
नगर पंचायत मांधाता के अधिशासी अधिकारी रोबिन सिंह की मौजूदगी में राजस्व टीम व कोतवाली मांधाता की फोर्स के समक्ष हुई पैमाइश।
उक्त पैमाई के होते ही कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।
राजस्व टीम का संजय नगर तिराहे पर नाप करते हुए तस्वीर कैमरे में कैद हुई है।
अरबो रुपए कीमती जमीन पर अभी तक प्रशासन का बुलडोजर नहीं चल पाया था नगर पंचायत के गठन होते ही बेस कीमती जमीन पर नगर पंचायत मांधाता की घूम पड़ी नजर। कबजेदारों में ऊहां पोह की स्थिति बरकरार।
सूत्रों की माने तो सबसे पहले नगर पंचायत मांधाता कबजेदारों को भेजेगी नोटिस।
इसके बाद भी यदि कब्जेदार स्वेच्छा से नहीं करेंगे बेस कीमती जमीन खाली तो चल सकता है बाबा का बुलडोजर। नगर पंचायत मांधाता कर सकती है बड़ी कार्यवाही।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
नगर पंचायत मांधाता का मामला
Click